अपोलो करेगा एयर एंबुलेंस सेवा का विस्तार
कोलकाता. अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई ने अपनी एयर एंबुलेस सेवा में विस्तार की घोषणा की है. अस्पताल की ओर से कई छोटे शहर जैसे मदुरई, मैसूर, काकीनाडा, करूर, त्रिची में एयर एम्बुलेंस सेवा नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा. अपोलो की एयर एम्बुलेंस सेवा उन लोगों की आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगी जो बाहरी व छोटे […]
कोलकाता. अपोलो हॉस्पिटल, चेन्नई ने अपनी एयर एंबुलेस सेवा में विस्तार की घोषणा की है. अस्पताल की ओर से कई छोटे शहर जैसे मदुरई, मैसूर, काकीनाडा, करूर, त्रिची में एयर एम्बुलेंस सेवा नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा.
अपोलो की एयर एम्बुलेंस सेवा उन लोगों की आपातकालीन चिकित्सा जरूरतों को पूरा करेगी जो बाहरी व छोटे शहरों में रहते है, जिन्हें तुरंत बेहतर चिकित्सा की जरूरत है. अपोलो का यह एयर एम्बुलेंस एक पूर्ण मेडिकल क्रू से लैश होगा.
बता दें कि अपोलो चेन्नई हॉस्पिटल ने इस सेवा को 2003 में लांच किया था. 2004 और 2007 में दिल्ली व बेंगलुरु में एयर एम्बुलेंस सेवा को चालू किया गया था. इस सेवा के जरिए हर साल करीब 150 मरीजों को विभिन्न शहरों से अस्पताल तक पहुंचाया जाता है. यह सेवा चौबीसों घंटे बहाल रहती है.