22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 24 घंटे पेट्रोल पंप बंद

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के सभी पेट्रोल पंप बुधवार को 24 घंटे के लिये बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप मालिकों के संगठन एनबीपीडीए ने इस बंद का निर्णय लिया है. संगठन के सदस्य केंद्र सरकार के डेली प्राइसिंग सिस्टम का विरोध कर रहे हैं. 24 घंटे पंप बंद रहने से उत्तर बंगाल के कच्चे माल के व्यवसायियों […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल के सभी पेट्रोल पंप बुधवार को 24 घंटे के लिये बंद रहेंगे. पेट्रोल पंप मालिकों के संगठन एनबीपीडीए ने इस बंद का निर्णय लिया है. संगठन के सदस्य केंद्र सरकार के डेली प्राइसिंग सिस्टम का विरोध कर रहे हैं. 24 घंटे पंप बंद रहने से उत्तर बंगाल के कच्चे माल के व्यवसायियों ने भारी नुकसान की आशंका जतायी है.

गौरतलब है कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश में डेली प्राइसिंग सिस्टम लागू कर दिया है.इस सिस्टम के अनुसार अंतराष्ट्रीय तेल बाजार की कीमत के अनुसार प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल की कीमत तय की जायेगी. केंद्र के इसी निर्देश का पेट्रोल पंप प्रबंधन ने विरोध किया है. इसी के तहत बुधवार को उत्तर बंगाल के सभी पेट्रोल पंप 24 घंटे के नो पर्चेज, नो सेल का नारा दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल का मूल्य तय करती थी. लेकिन अब एक अत्याधुनिक डेली प्राइसिंग सिस्टम लागू किया गया है.

इस तकनीक से रोजना अंतराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत में होने वाले उतार-चढ़ाव के अनुसार पेट्रोल व डीलज की कीमत स्वत: निर्धारित होगी. सिलीगुड़ी के एक पेट्रोल पंप डीलर अजीत सिंह ने बताया कि उत्तर बंगाल के सभी पेट्रोल पंप डीलर के एसोसिएशन ने डेली प्राइसिंग सिस्टम का विरोध किया है. उसी के तहत 28 जून को 24 घंटे पंप बंद रहेगा. बुधवार को उत्तर बंगाल के सभी डीलर ना ही तेल खरीदेगें और ना ही ग्राहक को बेचेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें