नहीं थम रही पीली टैक्सी चालकों की मनमानी
कोलकाता: शुक्रवार को धर्मतल्ला ट्राम डिपो के ठीक पास एक पीली टैक्सी रुकी. उसमें चार युवक सवार थे. उनकी बातचीत से पता चला कि वे पूर्व मेदिनीपुर इलाके से आये हैं. हावड़ा से टैक्सी पर सवार हुए धर्मतल्ला आने के लिए. उनकी बात इसलिए अन्य लोगों की जेहन में आयी, क्योंकि टैक्सी चालक उनसे 600 […]
कोलकाता: शुक्रवार को धर्मतल्ला ट्राम डिपो के ठीक पास एक पीली टैक्सी रुकी. उसमें चार युवक सवार थे. उनकी बातचीत से पता चला कि वे पूर्व मेदिनीपुर इलाके से आये हैं. हावड़ा से टैक्सी पर सवार हुए धर्मतल्ला आने के लिए. उनकी बात इसलिए अन्य लोगों की जेहन में आयी, क्योंकि टैक्सी चालक उनसे 600 रुपये किराया मांग रहा था और वे उससे 100 रुपये कम करने का आग्रह कर रहे थे.
जब पूरी बात पता चली, तो पास ही फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों ने टैक्सी चालक को जमकर फटकार लगायी, क्योंकि किसी भी हालत में हावड़ा से धर्मतल्ला का किराया 600 रुपये नहीं हो सकता.
युवक ग्रामीण थे, इसलिए वे प्रीपेड टैक्सी के बारे में जानते नहीं थे और आसानी से टैक्सी चालक की बातों में आ गये. यह केवल एक दिन की घटना नहीं है, बल्कि यह रोज की घटना है. धर्मतल्ला ही नहीं महानगर के कई इलाके हैं, जहां पीली टैक्सी चालकों की मनमानी से यात्री परेशान होते हैं और कई यात्री पीली टैक्सी चालकों से ठगे भी जाते हैं.
धर्मतल्ला से खिदिरपुर बाजार या फैन्सी मार्केट जाना है, तो डोरिना क्रॉसिंग के ठीक पास अवैध रूप से पार्किंग की हुई पीली टैक्सी के चालक धड़ल्ले से यात्रियों से 100 से 150 रुपये की मांग करते हैं. मीटर पर जाने की बात कहने पर वे साफ मना कर देते हैं. ठीक ऐसा ही देर शाम धर्मतल्ला से सियालदह जानेवाले पीली टैक्सी चालक सियालदह जाने के लिए 100-150 रुपये की मांग करते हैं. धर्मतल्ला से श्यामबाजार जाने के लिए 200-250 रुपये की मांग करते हैं. रिफ्यूजल और मनमाने तरीके से किराया वसूलने की बात तो होती है, लेकिन अवैध रूप से शटल टैक्सी भी चलायी जाती है. सुबह में विधान चंद्र मार्केट और धर्मतल्ला मेट्रो स्टेशन के ठीक पास बाबूबाजार जाने के लिए पीली टैक्सी चालक अवैध रूप से ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में यात्रियों को शटल में ले जाते हैं. यात्रियों की व्यवस्था के लिए बतौर एक व्यक्ति काम करता है और दिन में प्रति टैक्सी चार यात्री जुगाड़ कर लेने पर उसे पांच रुपये मिलते हैं. प्रति यात्री 20 रुपये लिए जाते हैं. रात की बात करें, तो बाबूबाजार और फैन्सी मार्केट जाने के लिए डोरिना क्रॉसिंग के पास पीली टैक्सी चालक अवैध रूप से यात्रियों को शटल पर ले जाते हैं. मुख्य बात है कि एक टैक्सी पर छह लोग सवार होते हैं, जो पूरी तरह अवैध है. रात नौ बजे के बाद प्रति यात्री किराया 10 रुपये लिया जाता है.
मनमानी करनेवाले टैक्सी चालकों पर हो सख्त कार्रवाई
नेशनल फेडरेशन ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स के सचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव नेे रिफ्यूजल और मनमाने तरीके से किराया वसूलनेवाले पीली टैक्सी के चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि अवैध तरीके से टैक्सी पार्किंग और अवैध रूप से शटल पर यात्रियों को ले जाने में आरोपी टैक्सी चालकों की मदद पुलिस का एक वर्ग भी करता है. धर्मतल्ला, चांदनी चौक, स्ट्रैंड रोड समेत महानगर के कई इलाके हैं, जहां अवैध पार्किंग होती है. एटक समर्थित टैक्सी संगठन पीली टैक्सी के चालकों के रिफ्यूजल और मनमाना तरीके से किराया वसूलने का कभी भी समर्थन नहीं करता है.