सिरफिरे आशिक ने किशोरी को किया घायल, गिरफ्तार
कोलकाता़ प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर एक सिरफिरे आशिक ने किशोरी को चाकू मार कर घायल कर दिया़ गंभीर हालत में लोगों ने उसे बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.... उसने किशोरी के शरीर कई बार वार किया. आरोपी का नाम ताहिरुल है. यह घटना बुधवार रात उत्तर […]
कोलकाता़ प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर एक सिरफिरे आशिक ने किशोरी को चाकू मार कर घायल कर दिया़ गंभीर हालत में लोगों ने उसे बारासात अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है.
उसने किशोरी के शरीर कई बार वार किया. आरोपी का नाम ताहिरुल है. यह घटना बुधवार रात उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में हुई़ घटना की शिकायत मिलने पर बारासात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जहां अदालत ने उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों पहले उक्त किशोरी का ताहिरुल के साथ प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारण वश दोनों के संबंध में दरार आ गयी. आरोप है कि इसके बाद से ताहिरुल किशोरी को अक्सर परेशान करने लगा. बुधवार रात किशोरी मध्यमग्राम अपनी बहन के घर एक कार्यक्रम में जा रही थी़ उसी दौरान आरोपी ने रास्ते में उसे घेर कर चाकू से कई बार वार किये. किशोरी की चिल्लाने आवाज सुनकर उस तरफ आ रहे लोगों को देखकर वह फरार हो गया. लोगों ने गंभीर अवस्था में उसे मध्यमग्राम अस्पताल में भर्ती कराया़ पीड़िता के परिजनों ने घटना की शिकायत मध्यमग्राम थाना में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया़
