राजनीतिक सहयोगियों और लोगों से ‘असीम प्रेम’ मिला : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्हें राजनीतिक सहयोगियों और देश के लोगों से ‘असीम प्रेम’ मिला. राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का उनका कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2017 11:02 AM
कोलकाता. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में उन्हें राजनीतिक सहयोगियों और देश के लोगों से ‘असीम प्रेम’ मिला. राष्ट्रपति के रूप में पांच साल का उनका कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में, एक मंत्री, सांसद और राष्ट्रपति के रूप में उन्हें राजनीतिक सहयोगियों, सांसदों तथा देश के लोगों से काफी प्यार मिला.

श्री मुखर्जी यहां ललित कला अकादमी में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्हें दो कॉफी टेबल बुक की पहली प्रति भेंट की गयी. दोनों पुस्तकें प्रणब मुखर्जी पर ही केंद्रित हैं. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने औपचारिक रूप से इन पुस्तकों का विमोचन किया और पहली प्रति राष्ट्रपति को भेंट की.

श्री मुखर्जी दो दिनों की यात्रा पर गुरुवार को कोलकाता आये थे. राष्ट्रपति के तौर पर संभवत: यह उनकी आखिरी कोलकाता यात्रा है. इसके अलावा रवींद्र सदन प्रांगण में बांग्ला अखबार के प्रकाशन के 200 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्री मुखर्जी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version