राज्य के पूर्व मुख्य सचिव बासुदेव बनर्जी ने शुक्रवार को उनका स्वागत किया और उनको पदभार सौंपा. वहीं, राज्य के नव नियुक्त अत्रि भट्टाचार्य ने सूचना व संस्कृति विभाग में काफी वर्षों तक प्रधान सचिव का कार्यभार संभाला है, इसलिए उनके अनुभव को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर उनको गृह सचिव बनाया गया है.
गौरतलब है कि अगर वरिष्ठता को देखें तो अत्रि भट्टाचार्य के आगे 11 आइएएस अधिकारी गृह सचिव पद की दौड़ में थे. सूचना व संस्कृति विभाग के सचिव के साथ ही वह पर्यटन सचिव भी थे और यह पदभार अभी भी उनके पास ही रहेगा. उनके स्थान पर विवेक कुमार सूचना व संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, विवेक कुमार के स्थान पर आरएस शुक्ला को उच्च शिक्षा विभाग का सचिव का पदभार सौंपा गया है. इससे पहले श्री शुक्ला स्वास्थ्य विभाग के सचिव थे, उनके स्थान पर अनिल वर्मा को स्वास्थ्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. इससे पहले अनिल वर्मा उपभोक्ता सुरक्षा विभाग के सचिव थे, उनकी जगह पर नीलम मीणा को विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, स्वास्थ्य आयोग के सचिव का पदभार संघमित्रा घोष को दिया गया है. इसके साथ ही पंचायत सचिव सौरभ दास को स्वनिर्भर समूह विभाग के सचिव पद का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.