मोबाइल टावर लगाने के नाम पर अकाउंट में मंगवा लेते थे रुपये, जियो की फर्जी वेबसाइट बना कर लाखों की ठगी

कोलकाता. घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने के मामला सामने आया है. ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित व्यक्ति का नाम हफीजुर रहमान लस्कर है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि रिलायंस जियो टावर डॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 8:13 AM

कोलकाता. घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने के मामला सामने आया है. ठगी के शिकार एक व्यक्ति ने लालबाजार के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित व्यक्ति का नाम हफीजुर रहमान लस्कर है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि रिलायंस जियो टावर डॉट कॉम के नाम पर किसी गिरोह ने एक वेबसाइट बनायी. इस वेबसाइट पर जियो मोबाइल टावर, इंटरनेट कनेक्शन की मशीन घर की छत पर लगा कर मोटी रकम आमदनी का विज्ञापन दिया था.

वेबसाइट में दिये गये अकाउंट नंबर में 14 हजार 313 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क के तौर पर जमा करवाने को कहा गया था. शिकायतकर्ता का आरोप है कि अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने के लिए वेबसाइट में दिये गये अकाउंट नंबर में 14 हजार 313 रुपये रुपये जमा कराने के बावजूद उन्हें कंपनी की तरफ से टावर लगाने को लेकर कोई फोन नहीं आया. इसके बाद उन्होंने संबंधित कंपनी के दफ्तर में जाकर संपर्क किया.

इसके बाद उन्हें इस तरह का कोई ऑफर या विज्ञापन नहीं दिये जाने की जानकारी मिली. उन्होंने इसकी शिकायत लालबाजार के साइबर थाने में दर्ज करायी. साइबर थाने की टीम विज्ञापन में दिये गये बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर खाताधारक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. प्राथमिक जांच में पुलिसकर्मियों को पता चला कि अब तक यह गिरोह इस तरह से लाखों रुपये लोगों से ठग चुका है.

Next Article

Exit mobile version