आज सांसद सुल्तान अहमद से पूछताछ की संभावना
सीबीआइ ने पूछताछ के लिए दूसरी बार सांसद को भेजा नोटिस सोमवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस में आने को कहा गया कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ द्वारा लगातार दूसरी बार नोटिस मिलने के बाद तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद अपना बयान दर्ज कराने सोमवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर जा सकते हैं. […]
सीबीआइ ने पूछताछ के लिए दूसरी बार सांसद को भेजा नोटिस
सोमवार सुबह 11 बजे निजाम पैलेस में आने को कहा गया
कोलकाता : नारद स्टिंग मामले में सीबीआइ द्वारा लगातार दूसरी बार नोटिस मिलने के बाद तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद अपना बयान दर्ज कराने सोमवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआइ दफ्तर जा सकते हैं.
सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि पहली बार उनके नोटिस के जवाब में सुल्तान अहमद की तरफ से दो दिनों का समय मांगा गया था. उनकी तरफ से उनके वकील ने कहा था कि पहले से काफी कार्यक्रम तय होने के कारण दो दिन बाद वह जांच में मदद के लिए सीबीआइ दफ्तर जायेंगे. इसके बाद सीबीआइ की तरफ से 28 जून को फिर से दूसरी बार नोटिस भेज कर सुल्तान अहमद को सोमवार को 11 बजे सीबीआइ दफ्तर आने को कहा गया है. सूत्रों का कहना है कि सोमवार को सुल्तान अहमद निजाम पैलेस में सीबीआइ अधिकारियों से मिलने पहुंचेंगे. वहां स्टिंग से संबंधित सीबीआई द्वारा पूछे गये सवालों में अपना बयान देंगे. ज्ञात हो कि नारद स्टिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुल्तान अहमद का भी नाम सामने आया था. इस मामले में सीबीआइ की टीम उनसे पूछताछ करना चाहती है.