फायरिंग से दूल्हे का भाई घायल

कांकड़सोल : विवाह समारोह में शराबी के उत्पात से मची अफरा-तफरी घटना के बाद हार्ट फेल होने से महिला की मौत आयोजकों ने आरोपी को पकड़ कर सौंपा आसनसोल साउथ थाने की पुलिस को सीतारामपुर : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत काकड़सोल में शनिवार की रात आयोजित वैवाहिक समारोह में शराब के नशे में धुत्त आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 10:14 AM
कांकड़सोल : विवाह समारोह में शराबी के उत्पात से मची अफरा-तफरी
घटना के बाद हार्ट फेल होने से महिला की मौत
आयोजकों ने आरोपी को पकड़ कर सौंपा आसनसोल साउथ थाने की पुलिस को
सीतारामपुर : आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत काकड़सोल में शनिवार की रात आयोजित वैवाहिक समारोह में शराब के नशे में धुत्त आलोक साईं ने बेवजह फायरिंग कर दी, जिससे दुल्हे का भाई किशन बाउरी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना देख कर दिल का दौरा पड़ने से अनीता बाउरी (30) की मौत मौके पर ही हो गयी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. खुशी मातम में बदल गयी. परिजनों ने फायरिंग करनेवाले आलोक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी है.
काकडसोल ग्राम निवासी सागर बाउरी का विवाह हुआ था और वैवाहिक अनुष्ठान चल रहा था. इस कार्यक्र म में आसपास के परिचितों तथा रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था. जिसमें धेमोमेन निवासी आलोक साईं भी शामिल थे.
अनुष्ठान के दौरान उन्होंने शराब सेवन शुरू कर दिया. काफी शराब पीने के बाद उसने अपने कमर से पिस्टल निकाल कर लहराना शुरू कर दिया. वेवजह सबके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब उसे रोकने की कोशिश की गयी तो वह और अधिक उत्तेजित हो गया तथा फायरिंग कर दी. गोली दुल्हा सागर बाउरी के भाई किशन बाउरी के पेट में लगी. पेट से रक्त स्त्रव शुरू हो गया. गोली की आवाज सुन और किशन के पेट से रक्त निकलते देख वहां मौजूद डिसरग्ढ़ बांसकाठी निवासी अनीता बाउरी (30) घबड़ा गयी. उसे दिल का दौरा पड़ गया. तत्काल उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया. चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शादी समारोह मातम में बदल गया और हर तरह अफरा तफरी मच गई.
घायल के परिजनों ने फायरिंग रनेवाले आलोक को दबोच लिया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया.मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किशन को आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया तथा आलोक को अपनी गिरफ्त में लिया. घायल किशन की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने दुर्गापुर स्थित द मिशन अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
सागर बाउरी ने बताया कि घटना के बाद आलोक के भाई राजू सिंह ने कहा कि वह इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगे. घटना की जानकारी भाजपा कुल्टी मंडल के उपाध्यक्ष संतोष वर्मा को मिली. उन्होंने पीड़ित परिवार से रविवार की सुबह मुलाकात की तथा े हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. आसनसोल साउथ थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी आलोक को गिरफ्तार कर रविवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया.

Next Article

Exit mobile version