कोलकाता. इएमबाइपास स्थित अपोलो ग्लेनिग्लस अस्पताल में सोमवार सुबह आग लगने से वहां मौजूद मरीज व उनके परिजनों में अफरा तफरी मच गयी. घटना सोमवार सुबह नौ बजे के करीब अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के पहले तल्ले के नौ नंबर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में लगी थी. स्थानीय परिजनों ने बताया कि ओटी के अंदर से धुआं निकलने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे.
दमकल विभाग को इसकी सूचना देने पर एक इंजन के साथ दमकल कर्मी वहां पहुंचकर स्थिति को काबू पाने की कोशिश में जुट गये. इधर खबर पाकर दमकल मंत्री शोभन चटर्जी भी वहां पहुंचे.
मौके पर तैनात दमकल कर्मियों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में भी आमरी की तरह घटना हो सकती थी क्योंकि इस अस्पताल में भी अाग लगने की स्थिति में धुआं बाहर निकलने का जगह नहीं है. इस कारण समय रहते दमकल कर्मी अगर वहां नहीं पहुंचते तो हालात बिगड़ सकते थे. इसके कारण फूल बागान थाने में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है.
अस्पताल के सीइओ राणा दासगुप्ता ने बताया कि आॅपरेशन टेबल में मौजूद लाइट में शॉट सर्किट होने से धुआं कमरे में फैल गया था, लेकिन समय रहते कुछ ही देर में सभी मरीजों को को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके साथ ही अस्पताल में मौजूद प्रशिक्षित कर्मियों ने ही दमकल कर्मियों के आने के पहले ही आग पर काबू पा लिया था. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. इधर फूलबागान थाने की पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.