अब बनेगा डिजिटल केरोसिन कार्ड
कोलकाता. राशन कार्ड के बाद केरोसिन कार्ड भी डिजिटल बनने जा रहा है. राशन वितरण व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार ने डिजिटल राशन कार्ड चालू किया है. कई तरह की दिक्कतों के बावजूद राज्य के अधिकतर लोगों तक डिजिटल राशन कार्ड पहुंच गया है, जो बाकी बचे हैं, उनका नाम पंजीकृत किया […]
अब राज्य खाद्य विभाग ने केरोसिन डिजिटल कार्ड चालू करने का फैसला किया है. राज्य के नौ करोड़ 30 लाख लोगों को यह डिजिटल केरोसिन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार डिजिटल केरोसिन कार्ड राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये डिजिटल राशन कार्ड की तरह का ही होगा.
बैंक के एटीम कार्ड की तरह यह भी लैमिनेशन युक्त होगा, जिसका रंग नीला होगा. कार्ड पर ग्राहक का नाम, पता, केरोसिन तेल डीलर का नाम समेत कई तरह के तथ्य दर्ज रहेंगे. भविष्य में ग्राहक इस कार्ड को परिचय पत्र की तरह भी इस्तेमाल कर पायेंगे. खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रति कार्ड तैयार करने पर दो रुपया 50 पैसे का खर्च आयेगा. डिजिटल राशन कार्ड की तरह इस कार्ड को बनवाने के लिए किसी प्रकार का फार्म नहीं भरना पड़ेगा, बल्कि खाद्य विभाग डिजिटल केरोसिन कार्ड तैयार कर सीधे डीलर के पास भेज देगा. फिलहाल जिस कार्ड से लोग केरोसिन तेल ले रहे हैं, उसे जमा करने पर डिजिटल केरोसिन कार्ड मिल जायेगा.