तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद से सीबीआइ ने की पूछताछ, आपने रुपये क्यों लिये, बदले में कौन-सा काम किया?

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले में तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद से सोमवार को सीबीआइ अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. उन्हें निजाम पैलेस के 15वें तल्ले पर स्थित एंटी करप्शन यूनिट में बुलाया गया था. सूत्रों के अनुसार, सुल्तान अहमद को शुरुआत में नारद स्टिंग का विडियो फुटेज दिखाया गया. उनकी तस्वीर दिखने पर पूछा गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 10:07 AM

कोलकाता. नारद स्टिंग मामले में तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद से सोमवार को सीबीआइ अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की. उन्हें निजाम पैलेस के 15वें तल्ले पर स्थित एंटी करप्शन यूनिट में बुलाया गया था. सूत्रों के अनुसार, सुल्तान अहमद को शुरुआत में नारद स्टिंग का विडियो फुटेज दिखाया गया. उनकी तस्वीर दिखने पर पूछा गया कि : फुटेज में आप रुपये का बंडल लेते दिख रहे हैं. आपने नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युअल से रुपये क्यों लिये थे? इसके बदले आपने मैथ्यू का कौन सा काम किया था? आपके पास मैथ्यू को किसने भेजा था? मैथ्यू से कितने रुपये लिये थे? जो रुपये लिये उसका क्या किया?

रुपये लेने के बाद मैथ्यू को किसके पास भेजा था? सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि तृणमूल सांसद के सभी जवाब को रिकार्ड किया गया है, ताकि वह बाद में अपने बयान से मुकर ना सकें. उन्होंने कुछ सवालों के सही जवाब दिये, जबकि कुछ सवालों के जवाब संतोषजनक नहीं मिले. इस कारण उन्हें फिर से बुलाये जाने पर विचार किया जा रहा है. संभवत: अगले सप्ताह उन्हें फिर नोटिस भेजकर निजाम पैलेस बुलाया जायेगा.

हाइकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआइ एक स्टिंग कांड की जांच कर रही है. इस मामले में पूछताछ के लिए मुझे बुलाया गया था. मैंने सीबीआइ के सभी सवालों के जवाब दिये हैं. भविष्य में कभी भी सीबीआइ को मेरी जरूरत पड़ी और मुझे बुलाया गया तो मैं सीबीआइ दफ्तर आऊंगा. जांच में पूरी मदद करूंगा.

सुलतान अहमद, तृणमूल सांसद

Next Article

Exit mobile version