हम लोगों ने दक्षिणेश्वर आैर तारकेश्वर मंदिर की तर्ज पर कालीघाट मंदिर का विकास करने का फैसला किया है. दक्षिणेश्वर में स्काईवाक तैयार किया गया है. तारापीठ डेवलेपमेंट अथॉरिटी तारापीठ मंदिर आैर शहर का विकास कर रहा है.
बक्रेश्वर में भी काम किया जा रहा है. फुरफुरा शरीफ का भी हम लोगों ने विकास किया है. 2011 में सत्ता में आने के बाद कालीघाट मंदिर के विकास के मुद्दे पर हम लोगों ने बैठक की थी. पर कोई खास काम नहीं हुआ. अब हम लोगों ने पूरे कालीघाट मंदिर परिसर का विकास करने का फैसला लिया है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि कालीघाट मंदिर का विकास वर्तमान ढांचा को बनाये रखते हुए किया जायेगा. इसके लिए वहां से किसी का उच्छेद नहीं किया जायेगा. बल्कि सभी को एडजस्ट कर काम करेंगे. उसके लिए पहले सर्वे किया जायेगा.

