तीन स्थानों से तीन फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार

कोलकाता. राज्य में फर्जी डॉक्टरों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. तीन अलग-अलग स्थानों से फिर तीन फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किये गये. सोमवार की देर रात उत्तर 24 परगना के खड़दह थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम निर्माल्य राय है. लगभग सात वर्ष से निर्माल्य राय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2017 8:14 AM
कोलकाता. राज्य में फर्जी डॉक्टरों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है. तीन अलग-अलग स्थानों से फिर तीन फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार किये गये. सोमवार की देर रात उत्तर 24 परगना के खड़दह थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम निर्माल्य राय है. लगभग सात वर्ष से निर्माल्य राय, खड़दह के राजा रोड व एमएल रोड इलाके में चिकित्सक के रूप में लोगों का इलाज कर रहा था. खड़दह के साथ नदिया जिले में भी उसके कई चेंबर हैं.

वह अपनी परची पर एमबीबीएस व एमडी की डिग्री लिखता था. सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने उसके चेंबर पर छापा मारा और निर्माल्य राय को आवश्यक दस्तावेज पेश करने को कहा, लेकिन वह दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.

हावड़ा में फर्जी दंत चिकित्सक गिरफ्तार
हावड़ा. जयपुर थाना की पुलिस ने एक फर्जी दंत चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मृणाल भट्टाचार्य है. एक मरीज की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. मृणाल भट्टाचार्य खुद को बीडीएस बताकर कई वर्षों से मरीजों का इलाज कर रहा था. पुलिस द्वारा जांच किये जाने पर पता चला कि उसके पास बीडीएस की डिग्री नहीं है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यादवपुर में चेंबर से फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार
यादवपुर इलाके के वियगढ़ में एक मेडिकल हॉल के अंदर चेंबर से पुलिस ने एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपी का नाम सुब्रत मजूमदार है. यादवपुर इलाके के विजयगढ़ स्थित कुसुम मेडिकल हॉल में वह चेंबर में प्रैक्टिस करता था. उसके मेडिकल कागजातों पर संदेह होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस की टीम ने वहां छापामारी कर कागजातों की जांच की. जांच में संदेह होने पर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके पास से जब्त मेडिकल कागजातों को जांच के लिए मेडिकल काउंसिल भेजा जायेगा.
गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version