जनप्रतिनिधियों के साथ सीपी ने की मुलाकात

हुगली : चंदननगर के पुलिस कमिश्नर के तौर पर हाल ही में पदभार संभालनेवाले पीयुष पांडेय ने बुधवार को चुचुड़ा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुकेश जैन के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. समारोह में मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री असीमा पात्र, आरामबाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 9:49 AM
हुगली : चंदननगर के पुलिस कमिश्नर के तौर पर हाल ही में पदभार संभालनेवाले पीयुष पांडेय ने बुधवार को चुचुड़ा पुलिस लाइन स्थित सभागार में एक मिलन समारोह का आयोजन किया.
इस समारोह में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुकेश जैन के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. समारोह में मंत्री तपन दासगुप्ता, मंत्री असीमा पात्र, आरामबाग की सांसद अपरूपा पोद्दार, विधायक प्रबीर घोषाल, विधायक असीम मजूमदार, चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती, चापदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, हुगली चुचुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन गौरीकांत मुखर्जी, बैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन अरिंदम गुइन, डानकुनी नगरपालिका की चेयरमैन हसीना शबनम सहित अन्य कई नेता उपस्थित थे.
पुलिस कमिश्नर पीयुष पांडेय से मुलाकात के बाद कृषि विपणन मंत्री तपन दासगुप्ता ने बताया कि उन्होंने पुलिस के काम में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version