ध्रुवीकरण की आजमाई हुई घटिया चाल चल रही है भाजपा : तृणमूल कांग्रेस
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सामाजिक एवंआर्थिक विकास पर उससे मुकाबला करने में ‘ ‘नाकाम ‘ ‘ रहने पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ‘ ‘ध्रुवीकरण की घटिया चाल ‘ ‘ चल रही है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘ […]
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सामाजिक एवंआर्थिक विकास पर उससे मुकाबला करने में ‘ ‘नाकाम ‘ ‘ रहने पर भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ‘ ‘ध्रुवीकरण की घटिया चाल ‘ ‘ चल रही है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने एक बयान में कहा, ‘ ‘जब आप सामाजिक, आर्थिक या विकास के पैमानों पर तृणमूल कांग्रेस को नहीं हरा सकते तो भाजपा क्या करेगी ? वही आजमायी हुई ध्रुवीकरण की घटिया चाल चलेगी. दार्जीलिंग में भी भाजपा का घटिया चाल विभाग सक्रिय है. ‘ ‘
ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा को ‘ ‘बड़ी-बड़ी बातें ‘ ‘ करने की बजाय कश्मीर और किसानों के संकट जैसे मुद्दों को सुलझाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘ ‘बड़ी-बड़ी बातें बनाना छोड़िए. भाजपा के मंत्री और वरिष्ठ पदाधिकारी फेसबुक और ट्विटर पर भड़काउ संदेश फैला रहे हैं. यह गुनाह है. ‘ ‘ ओ ब्रायन ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब उत्तर 24 परगना जिले के बादुरिया इलाके में इस हफ्ते की शुरुआत में हुए सांप्रदायिक दंगों को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस भिड़े हुए हैं.