नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

कल्याणी : नदिया थाना अंतर्गत मलका इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. आरोपी का नाम सनातन मंडल है. घटना के बाद से आरोपी एवं उसका परिवार फरार है. पीड़िता को कृष्णनगर अस्पताल में भरती कराया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम नाबालिग ट्यूशन पढ़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 8:33 AM

कल्याणी : नदिया थाना अंतर्गत मलका इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. आरोपी का नाम सनातन मंडल है. घटना के बाद से आरोपी एवं उसका परिवार फरार है. पीड़िता को कृष्णनगर अस्पताल में भरती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम नाबालिग ट्यूशन पढ़ने के लिए अपनी सहेली के घर पर जा रही थी. उसी समय रास्ते में सनातन मंडल नामक उसके पड़ोसी ने उसे जबरदस्ती उठाया और अपने घर पर ले गया फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गये, लेकिन आरोपी फरार हो गया. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version