कोलकाता : कोलकाता से हावड़ा जानेवाली मेट्रो सेवा के लिए सुरंग का काम केएमआरसीएल द्वारा शुरू किये जाने के कारण शुक्रवार देर रात 12 बजे से लेकर मंगलवार सुबह छह बजे तक के लिए ब्रेबर्न रोड फ्लाइओवर ब्रिज को बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान किसी भी वाहन की आवाजाही इस रास्ते से नहीं हो सकेगी. इसके कारण महानगर के लोगों को अपनी गाड़ी लेकर इस रास्ते में इन दिनों में वहां ना जाने का आवेदन कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किया गया है.
इस दौरान हावड़ा ब्रिज से कोलकाता की तरफ अानेवाले कुछ वाहनों को स्टैंड रोड व कुछ वाहनों को महात्मा गांधी रोड से महानगर में प्रवेश कराया जायेगा. लेकिन इस बीच कुछ यात्रि बसों को विद्यासागर सेतु से कोलकाता की तरफ लाया जायेगा. इन दिनों स्ट्रैंड रोड में दोनों तरफ से वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी.
