महानगर में दिखेगा डिजिटल होर्डिंग
निगम ने जापान से खरीदा 30 डिजिटल होर्डिंग कोलकाता : होर्डिंग-पोस्टर से जहां एक ओर महानगर का सौंदर्य कम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इससे दृष्टि प्रदूषण भी होता है. महानगर में हर बड़े क्रॉसिंग व रोड होर्डिंग से पटे हुए हैं. ऐसे में इनकी संख्या को कम करने व निगम की आय […]
निगम ने जापान से खरीदा 30 डिजिटल होर्डिंग
कोलकाता : होर्डिंग-पोस्टर से जहां एक ओर महानगर का सौंदर्य कम हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर इससे दृष्टि प्रदूषण भी होता है. महानगर में हर बड़े क्रॉसिंग व रोड होर्डिंग से पटे हुए हैं. ऐसे में इनकी संख्या को कम करने व निगम की आय बढ़ाने के लिए कोलकाता नगर निगम ने डिजिटल होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया है जिसका नाम डिजिटल बोर्ड है.
इन डिजिटल बोर्ड को होर्डिंग के तौर पर प्रयोग किया जायेगा. इस बीच कोलकाता नगर निगम के विज्ञापन विभाग ने जापान से करीब 30 डिजिटल होर्डिंग खरीदा है. निगम के अनुसार डिजिटल होर्डिंग के लगने से विज्ञापन से होनेवाली आय में बढ़ोतरी होगी.
इन जगहों पर लगाये जा चुके हैं डिजिटल होर्डिंग : गौरतलब है कि महानगर के पार्क स्ट्रीट, एलेन पार्क, बिजन सेतु, मल्लिक बाजार, रफी अहमद किदवई रोड, धर्मतल्ला, इएम बाइपास तथा चांदनी इलाके में डिजिटल बोर्ड लगाये गये है. उक्त स्थानों पर विभिन्न विज्ञापनों को इसी होर्डिंग पर दिखाया जा रहा है.
डिजिटल होर्डिंग में 60 फीसदी विज्ञापन सरकार के : इन डिजिटल होर्डिंग में करीब 60 फीसदी विज्ञापन विभिन्न सरकारी दफ्तरों द्वारा दिये जायेंगे जबकि मात्र 40 फीसदी विज्ञापन प्राइवेट सेक्टर के होंगे.
दृष्टि प्रदूषण को कम करने के लिए डिजिटल होर्डिंग लगाये जा रहे हैं. जिससे विज्ञापन में निगम की आय में भी वृद्धि होेगी. वहीं विभिन्न बड़े रोड क्रॉसिंग पर अवैध रूप से लगाये जानेवाले बैनर व होर्डिंग को हटाये जाने को लेकर निगम की ओर से समय- समय अभियान चलाये जा रहे हैं.देवाशीष कुमार, मेयर परिषद सदस्य (विज्ञापन, पार्क एंड स्क्वायर), कोलकाता नगर निगम.