जागरूकता अभियान चलायेगा उपभोक्ता अधिकार संगठन

कोलकाता. देश में किसी क्रांतिकारी आंदोलन के लिए बंगाल का नाम हमेशा आगे रहा है. लेकिन उपभोक्ताओं की रक्षा के लिए होनेवाले आंदोलन में बंगाल की सहभागिता काफी कम रही है. बंगाल के लोग अभी भी उपभोक्ता सुरक्षा के अधिकारों काे सही प्रकार से नहीं जानते. इसलिए बंगाल के लोगों को उपभोक्ता सुरक्षा व अधिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 10:42 AM
कोलकाता. देश में किसी क्रांतिकारी आंदोलन के लिए बंगाल का नाम हमेशा आगे रहा है. लेकिन उपभोक्ताओं की रक्षा के लिए होनेवाले आंदोलन में बंगाल की सहभागिता काफी कम रही है. बंगाल के लोग अभी भी उपभोक्ता सुरक्षा के अधिकारों काे सही प्रकार से नहीं जानते. इसलिए बंगाल के लोगों को उपभोक्ता सुरक्षा व अधिकार के संबंध में जागरूक करने एवं अन्य जानकारियां देने के लिए उपभोक्ता अधिकार संगठन द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

यह जानकारी शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन प्रकाश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में संगठन के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भोला प्रसाद सोनकर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. केंद्र सरकार ने उपभोक्ता सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन तो बनायी है, लेकिन उसके क्रियान्वयन के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है. इसलिए सबसे जरूरी है, उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाना. लोग जागरूक होंगे तभी अपने अधिकार के लिए आवाज उठा सकेंगे.

संगठन के पश्चिम बंगाल के प्रभारी बादशा खान ने संगठन के कामकाज की जानकारी दी. पदभार ग्रहण करने के बाद संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भोला प्रसाद सोनकर ने कहा कि संगठन द्वारा अगले तीन महीने तक महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उपभोक्ताआें को तीन स्तर – जागरूकता, शिक्षा व सुरक्षा के माध्यम से जानकारियां दी जायेगी.

जागरूकता कार्यक्रम के तहत महानगर के विभिन्न नुक्कड़ों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके बाद उनको शिक्षित करने के लिए कार्यशाला व सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. साथ ही संगठन द्वारा शिकायत सेल का गठन किया जायेगा, जहां उपभोक्ता अपनी समस्याएं एवं शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मौके पर संगठन के अन्य सदस्यों में छवि लाल सोनकर, आनंद सोनकर, त्रिभुवन कुमार मिश्र, बांकेलाल चौधरी, किशन सोनकर, अशोक ठाकुर, बिनोद सोनकर, उमेश सिंह, संगठन के ओड़िशा प्रभारी मनोज अग्रवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version