गोरखालैंड: भाजपा महासचिव राहुल सिन्हा ने ममता पर बोला हमला, कहा पहाड़ के हालात के लिए मुख्यमंत्री दोषी
जलपाईगुड़ी : बादुड़िया में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पायी. यह राज्य सरकार सांप्रदायिक सरकार है. ममता सरकार के खिलाफ यह तीखी टिप्पणी भाजपा के महासचिव राहुल सिन्हा ने की. श्री सिन्हा शनिवार को जलपाईगुड़ी में एक पार्टी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री […]
जलपाईगुड़ी : बादुड़िया में सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर पायी. यह राज्य सरकार सांप्रदायिक सरकार है. ममता सरकार के खिलाफ यह तीखी टिप्पणी भाजपा के महासचिव राहुल सिन्हा ने की. श्री सिन्हा शनिवार को जलपाईगुड़ी में एक पार्टी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि बादुरिया में जो घटित हुआ है, वह देश के अन्य जगहों में भी होने की आशंका बनी हुई है. पहाड़ की वर्तमान परिस्थित के लिए भी राहुल सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहाड़ में शांति बहाली के लिए कोई पहल नहीं कर रही हैं. चारों तरफ कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है. बसीरहाट में पुलिस इंसपेक्टर की पिटाई की घटना से सभी वाकिफ हैं. पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
श्री सिन्हा ने किा कि तृणमूल पुलिस-प्रशासन की मदद से पहाड़ पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने आगे कहा कि पहाड़ पर जबरन बांग्ला भाषा को थोपने के चक्कर में ही इतनी समस्याएं खड़ी हो गयी हैं. समस्या गंभीर होने के बाद मुख्यमंत्री विदेश चली गयीं. उन्होंने आरोप लगाया कि राजगंज के विधायक के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पर हमले किये गये हैं. पुलिस गुंडों से डर रही है. शांतिपूर्ण चुनाव हों तो तृणमूल को उसकी असलियत का पता चल जायेगा. राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल की विदाई का डंका बज उठा है.
सदर अस्पताल जाकर लिया कार्यकर्ता का हाल
राहुल सिन्हा ने जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल जाकर भाजपा के घायल कार्यकर्ता से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा. यहां पर मरीज व उनके परिजनों ने राहुल सिन्हा को घेर लिया और किफायती मूल्य की दवा दुकानों में ज्यादातर दवाई नहीं मिलने के बारे में उनसे शिकायत की. यहां से वह सीधा बेलाकोबा चले गये. यहां केंद्र सरकार की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर प्रचार अभियान चलाने के साथ ही एक भाजपा समर्थक के घर में उन्होंने भोजन किया.