Advertisement
मुख्यमंत्री ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई
कोलकाता : रविवार को देश भर में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने अपने गुरुआें के प्रति विभिन्न तरीके से श्रद्धा व्यक्त की. गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को बधाई देते हुए गुरुआें के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का आह्वान […]
कोलकाता : रविवार को देश भर में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर लोगों ने अपने गुरुआें के प्रति विभिन्न तरीके से श्रद्धा व्यक्त की. गुरु पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी को बधाई देते हुए गुरुआें के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने का आह्वान किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक व ट्वीटर अकाउंट पर एक तसवीर पोस्ट की. साथ ही यह संदेश भी दिया कि आइये सभी मिल कर गुरुजनों के प्रति श्रद्धा करना सीखें.
योगदा सत्संग ने मनाया गुरु पूर्णिमा उत्सव : योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया (वाइएसएस) की ओर से रविवार को दक्षिणेश्वर स्थित अपने आश्रम में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया. यहां क्रिया योग की दीक्षा दी जाती है. इस अवसर पर ब्रह्मचारी अच्युतानंद ने सारगर्भित प्रवचन दिया. स्वामी अमरानंद ने मोहक भजन प्रस्तुत किया. योगदा मठ में कुल 1500 से कुछ ज्यादा आये श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया. कोलकाता, रांची, नोएडा और द्वारहाट में स्थित योगदा सत्संग सोसाइटी के देशभर और शहरों, कस्बों और गांवों में 200 से अधिक ध्यान केंद्र हैं.
श्री कामेश्वर-कामेश्वरी मंदिर में उमड़ी भीड़ : हुगली. श्रीरामपुर स्थित श्री कामेश्वर-कामेश्वरी मंदिर में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुवर अनंत श्री विभूषित ज्योतिषपीठ एवं द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वतीजी महाराज का विधिवत पूजन हुआ.
मौके पर मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ी. इस अवसर पर देव-देवी विग्रह का भव्य श्रृंगार किया गया. फलों और मिठाइयों से पूजन किया गया. मुख्य पुजारी विजय उपाध्यायजी ने बताया कि इस अवसर पर भंडारा का आयोजन हुआ. मौके पर भूपेंद्र तिवारी, प्रभु दयाल उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बेलूड़ साईंं दरबार में मनी गुरु पूर्णिमा : हावड़ा. बेलूड़ साईं दरबार में रविवार को गुरु पूर्णिमा मनायी गयी.इस अवसर पर रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया. साथ ही 1001 निशान यात्रा निकाली गयी, जिसमें भारी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुये. मौके पर खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया था. अनुष्ठान को सफल बनाने में पंडित प्रकाश शर्मा, मनोज गुप्ता, बाबला दा, पंकज चतुर्वेदी, संतोष चतुर्वेदी, दीपक, राकेश, मुकेश, मिठ्ठू, योगेश शर्मा, संजय मेहरा आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement