ब्रेबर्न रोड : प्रशासन के लिए चुनौती आज

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जाम की प्रबल संभावना, पुलिस-केएमआरसीएल अलर्ट ब्रेबर्न रोड व फ्लाईओवर चालू करने को लेकर केएमआरसीएल की बैठक आज कोलकाता. इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के कार्य को लेकर ब्रेबर्न रोड एवं फ्लाईओवर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को अंतिम दिन है. साथ ही सप्ताह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 9:44 AM
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को जाम की प्रबल संभावना, पुलिस-केएमआरसीएल अलर्ट
ब्रेबर्न रोड व फ्लाईओवर चालू करने को लेकर केएमआरसीएल की बैठक आज
कोलकाता. इस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना के कार्य को लेकर ब्रेबर्न रोड एवं फ्लाईओवर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को अंतिम दिन है. साथ ही सप्ताह का पहला दिन होने के कारण भयंकर जाम लग सकता है.
इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन और कोलकाता मेट्रो रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी रविवार से ही तैयार हैं. केएमआरसीएल के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को सप्ताह का पहला दिन है. संभावना है कि ब्रेबर्न रोड बंद होने से जाम लग गये. इससे बचने की तैयारी हमने कर ली है. स्ट्रांड रोड एवं महात्मा गांधी रोड पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है. हमारा प्रयास होगा कि हावड़ा ब्रिज एवं स्ट्रांड रोड पर जाम ना लगे. हावड़ा से ब्रेबर्न रोड की तरफ जाने वाली गाड़ियों को स्ट्रांड रोड की तरफ मोड़ कर टी बोर्ड के पास निकाला जायेगा.
बता दें कि इस्ट-वेस्ट मेट्रो के सुरंग कार्य को लेकर केएमआरसीएल और कोलकाता पुलिस ने ब्रेबर्न रोड और फ्लाईओवर पर गाड़ियों का परिचालन सात जुलाई रात 12 बजे से 10 जुलाई रात 12 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है. केएमआसीएल सूत्रों की माने तो सुरंग खुदाई में आगामी 10 दिन काफी महत्वपूर्ण है.
इस अवधि में केमआरसीएल के कई बड़े इंजीनियर 24 घंटे टनल के अंदर काम कर रही टनल बोरिंग मशीन की खुदाई और जमीन के अंदर होने वाली हर हलचल की निगरानी कर रहे हैं. मेट्रो के प्रशासनिक महाप्रबंधक एके नंदी ने बताया कि सोमवार रात 12 बजे फ्लाईओवर व ब्रेबर्न रोड की बंदी का अंतिम दिन है. सोमवार रात नौ बजे केएमआरसीएल के इंजीनियर एवं मुख्य अधिकारियों की एक उच्चस्तरिय बैठक होगी, जिसमें फ्लाईओवर व ब्रेबर्न रोड खोलने पर निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version