अभिनेत्री सुमिता सान्याल का निधन
कोलकाता. वरिष्ठ अभिनेत्री सुमिता सान्याल का रविवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. दक्षिण कोलकाता में अपने आवास पर सुबह करीब 10.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें फिल्म ‘आनंद’ और सत्यजीत रे की फिल्म ‘नायक’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. कुछ समय से […]
कोलकाता. वरिष्ठ अभिनेत्री सुमिता सान्याल का रविवार को निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. दक्षिण कोलकाता में अपने आवास पर सुबह करीब 10.30 बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. उन्हें फिल्म ‘आनंद’ और सत्यजीत रे की फिल्म ‘नायक’ में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. कुछ समय से वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थीं. 1945 में अक्तूबर में जन्मीं सुमिता सान्याल अपने पीछे अपना एकमात्र पुत्र छोड़कर गयी हैं. उनके अंतिम समय में उनके पुत्र उनके निकट ही थे. सुमिता सान्याल ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया, जिसमें ऋषिकेश मुखर्जी की ‘आनंद’ (1970) में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया.
उन्होंने 1971 में बनी फिल्म ‘गुड्डी’ और गुलाजर की फिल्म ‘मेरे अपने’ में भी काम किया था. बांग्ला सिनेप्रेमियों को अभिनय का लोहा उन्होंने तरुण मजुमदार की फिल्म ‘कुहेली’ (1971), तपन सिन्हा की ‘सगीना महतो’ और ‘नायक’ (1966) से मनवाया था. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा है कि वरिष्ठ अभिनेत्री सुमिता सान्याल के निधन से वह दुखी हैं.