सीआइएससीइ ने स्कूलों से सफल आइएससी छात्रों का विवरण मांगा

छात्रों की रुचि के अनुसार बनेगा नया पाठ्यक्रम कोलकाता : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने अपने सभी एफिलियेटेड स्कूलों को 12वीं (आइएससी) पास कर चुके सभी छात्रों के विवरण काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. काउंसिल द्वारा जारी एक सूचना में यह निर्देश स्कूलों को दिया गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 9:52 AM
छात्रों की रुचि के अनुसार बनेगा नया पाठ्यक्रम
कोलकाता : काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने अपने सभी एफिलियेटेड स्कूलों को 12वीं (आइएससी) पास कर चुके सभी छात्रों के विवरण काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. काउंसिल द्वारा जारी एक सूचना में यह निर्देश स्कूलों को दिया गया है कि आइएससी (कक्षा 12वीं) पास कर चुके प्रत्येक छात्र की उपलब्धियां, कैरियर व अभी वे काैन से संस्थान में पढ़ रहे हैं. इसका पूरा विवरण तैयार करें. किस छात्र को क्या सब्जेक्ट व स्ट्रीम मिला, इसकी भी जानकारी दी जाये. छात्रों की रुचि किस कोर्स में ज्यादा है, इस बात का अध्ययन किया जा रहा है. इसके लिए छात्रों का पूरा विवरण संग्रह किया जा रहा है.
इस विषय में सीआइएससीइ स्कूल के एक प्रिंसिपल ने बताया कि काउंसिल आगामी भविष्य में अपना पाठ्यक्रम उसी हिसाब से तैयार करेगी, जिसमें छात्रों की रुचि है. इसी के आधार पर एक सर्वे किया जा रहा है. जो विषय पढ़ने में छात्रों को आनंद आता है, उसको ही अनुसंधान करके सिलेबस में जोड़ा जायेगा. इसके लिए अभी से अध्ययन किया जा रहा है.
आइएससी के बाद कॉलेजों में छात्रों ने-काैन सा कोर्स चुना है, इसकी भी सूचना संग्रहित की जा रही है. छात्रों व युवाओं में किस सब्जेक्ट के लिए ज्यादा मांग है, या उनको ज्यादा क्या पसंद है, इसको भी संग्रहित किया जा रहा है. किस कोर्स में ज्यादा एडमिशन लिया गया है, यह जानने पर विषय की भी विस्तार से जानकारी मिल सकेगी.
क्या कहना है सीआइएससीइ के अधिकारी का
इस विषय में सीआइएससीइ के मुख्य कार्यकारी व सचिव जी एराथन ने बताया कि जिन छात्रों ने आइएससी परीक्षा पास कर ली है व नये कॉलेजों में जा रहे हैं, उनके लिए पसंदीदा विषय उपलब्ध हैं या नहीं, यह भी जानकारी रखी जा रही है. इस अनुसंधान के आधार पर ही काउंसिल नये कोर्स तैयार करना चाहती है. अभी जो कोर्स हैं, उन्हें संशोधित करना चाहती है. संग्रह की गयी छात्रों की इस सूचना के आधार पर ही पाठयक्रम में मॉडीफिकेशन किया जायेगा.
अभी कुछ समय से मास कम्युनिकेशन का कोर्स काफी चला हुआ है. इसकी सुविधा देने के लिए काउंसिल नया कोर्स विकसित कर रही है, जिससे दसवीं व 12वीं दोनों कक्षा में छात्र इसको ले सकें. उनकी रुचि के विषय व स्ट्रीम क्या है, आगे वे क्या पढ़ना चाहते हैं अथवा किन संस्थानों की ज्यादा मांग है. इस पर भी एक एडमिशन डाइरेक्टरी बनायी जायेगी. इस हिसाब से स्कूलों को अपना विवरण देने के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version