झारखंड के सीएम ने भगवान शिव की प्रतिमा का किया लोकार्पण

कोलकाता. स्व. साधुराम बंसल द्वारा देवघर के दुम्मा मोड़ पर स्थापित शिव भक्त मंडल के विशाल शिविर प्रांगण में देवाधिदेव भगवान शिव की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:28 AM
कोलकाता. स्व. साधुराम बंसल द्वारा देवघर के दुम्मा मोड़ पर स्थापित शिव भक्त मंडल के विशाल शिविर प्रांगण में देवाधिदेव भगवान शिव की 25 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया. इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह, श्रम मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दूबे, विधायक नारायण दास सहित कई विशिष्टजन उपस्थित थे.

श्योबाई बंसल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित शिव भक्त मंडल द्वारा बाबाधाम में भगवान शिव की इस प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बाबा की कृपा से ही वे राज्य के प्रधान सेवक बने. स्व. साधुराम बंसल के पुत्र एवं ट्रस्टी सजन कुमार बंसल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

विगत 27 वर्षों से शिव भक्त मंडल के विशाल शिविर में बाबाधाम जानेवाले तीर्थयात्रियों के लिए चाय, जलपान, भोजन-प्रसाद एवं मेडिकल सुविधाएं दिन-रात उपलब्ध रहती हैं. यहां एक साथ 15000 तीर्थयात्रियों के विश्राम की भी व्यवस्था है. इसी अंचल में ट्रस्ट द्वारा आवासीय रतनलाल साधुराम बंसल सरस्वती विद्या मंदिर की स्थापना की गयी है, जहां सैंकड़ों विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

राममूर्ति बंसल कौशल विकास सेवा केंद्र के अंतर्गत युवतियों एवं महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई एवं अन्य प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. साथ ही इस दौरान एकल अभियान के अंतर्गत एकल कंप्यूटर लैब का लोकार्पण सुरेश मित्तल ने किया. इस अवसर पर सजन कुमार बंसल, सुभाष मुरारका, महेंद्र अग्रवाल, एकल अभियान के राष्ट्रीय सह प्रमुख ललन कुमार शर्मा भी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजीव बजाज, दिनेश सिंह व स्थानीय कार्यकर्ता सक्रिय थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंडालिया ने किया.

Next Article

Exit mobile version