कोलकाता के मेयर ने रॉडन स्ट्रीट जलाशय का लिया जायजा

कोलकाता. रॉडन स्ट्रीट स्थित नौ बीघा नौ कठ्ठा जमीन पर एक पार्क है और छह बीघा जमीन पर एक जलाशय भी है. कोलकाता नगर निगम व राज्य पर्यावरण विभाग की ओर से इस जलाशय व पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा, लेकिन मामले को लेकर पब्लिक (पीपुल यूनाइटेंड फॉर बेटर लिविंग इन कोलकाता) की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:30 AM

कोलकाता. रॉडन स्ट्रीट स्थित नौ बीघा नौ कठ्ठा जमीन पर एक पार्क है और छह बीघा जमीन पर एक जलाशय भी है. कोलकाता नगर निगम व राज्य पर्यावरण विभाग की ओर से इस जलाशय व पार्क का सौंदर्यीकरण किया जायेगा, लेकिन मामले को लेकर पब्लिक (पीपुल यूनाइटेंड फॉर बेटर लिविंग इन कोलकाता) की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कोर्ट में याचिका दायर की गयी है.

संगठन के अनुसार सरकार की उदासीनता के कारण पार्क व जलाशय में गंदगी का अंबार रहता है. वहीं उक्त संस्था का अंदेशा का है कि इस जलाशय को भरकर ऑडिटोरियम व पार्किंग जोन तैयार किया जायेगा. इस संबंध में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि उक्त तालाब को भरा नहीं जा रहा है.

पार्क व जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए कोलकाता नगर निगम व पर्यावरण विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्य किया जायेगा. सौंदर्यीकरण के लिए विभाग की ओर से दो करोड़ रुपये खर्च कियें जायेंगे जिसमें निगम भी इसमें मदद करेगा. जो मामला किया गया वह ठीक नहीं है. मेयर ने सोमवार रॉडन स्ट्रीट पहुंच कर पार्क व जलाशय का जायजा भी लिया. श्री चटर्जी ने बताया कि हम उक्त संस्था के साथ इस विषय पर आलोचना करने के लिए तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version