पहले तो घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चुचुड़ा के इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भेज दिया. रविवार को घायल भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने हुगली जिलाध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य अस्पताल पहुंचे और धनियाखाली जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात की.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हिंसा की राजनीति पर उतर आयी है. भाजपा के बढ़ते जनाधार से डर कर तृणमूल कांग्रेस के लोग भाजपा समर्थकों पर हमले कर रहे हैं. घटना की जानकारी, पुलिस प्रशासन को दी गयी है. घटना रविवार रात की है, लेकिन सोमवार शाम तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.