इडी सूत्रों के मुताबिक सोमवार को उनके वकील इडी दफ्तर पहुंचे और बताया कि शोभन चटर्जी पहले से तय प्रशासनिक कार्यक्रम के कारण सोमवार को जांच में मदद करने के लिए नहीं आ सकेंगे. इसके कारण उन्होंने इडी अधिकारियों से चार सप्ताह की मोहलत मांगी है. कागजात देखने के बाद इडी अधिकारियों ने उनको दो सप्ताह की मोहलत दी. इडी की तरफ से नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में मेयर शोभन चटर्जी से पूछताछ के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है. स्टिंग में रुपयों के बंडल के साथ वह दिख रहे हैं.
उन्होंने रुपये क्यों लिये? ऐसा क्या काम इसके बदले उन्होंने कराया ? उन्हें रुपये किस काम के लिए दिये गये थे ? उनके पास किसने नारद न्यूज के सीइओ को भेजा था ? इस तरह के कई सवाल उसने पूछे जायेंगे. ज्ञात हो कि नारद स्टिंग मामले में कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर इकबाल अहमद व तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद को नोटिस भेज कर इडी ने इसी सप्ताह गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. फिलहाल इकबाल अहमद अस्वस्थ हैं, इसके कारण वह इडी दफ्तर जा पायेंगे या नहीं यह साफ स्पष्ट नहीं हो सका है.