बंगाल में असंवैधानिक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी

कोलकाता/नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल के दंगों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार असंवैधानिक तत्व राज्य में संवैधानिक रूप से चुनी गयी तृणमूल सरकार से ज्यादा प्रभावी होते हैं. यहां एक कार्यशाला से इतर नकवी ने कहा : सौहार्द की कमी प्रगति के मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:33 AM
कोलकाता/नयी दिल्ली. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हाल के दंगों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कई बार असंवैधानिक तत्व राज्य में संवैधानिक रूप से चुनी गयी तृणमूल सरकार से ज्यादा प्रभावी होते हैं. यहां एक कार्यशाला से इतर नकवी ने कहा : सौहार्द की कमी प्रगति के मार्ग में बाधा बनती है.

मैं कई बार पाता हूं कि पश्चिम बंगाल में असंवैधानिक असामाजिक तत्वों की गतिविधियां संवैधानिक रूप से चुनी हुई वहां की सरकार की तुलना में ज्यादा प्रभावी हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के बादुड़िया व उससे लगे इलाकों में दंगों के बाद अब स्थिति सामान्य हो रही है.