पहले मछुआरों ने इसे आम मछली समझकर नाव में उठाने की कोशिश की. बाद में समझ में आने पर उसे रस्सी के सहारे दीघा के मोहना में लाया गया. बाद में मत्स्य विभाग को भी खबर दी गयी. मत्स्य अधिकारियों ने सार्क को अपने कब्जे में ले लिया.
Advertisement
दीघा में 20 फुट लंबी सार्क मछली
कुछ दिन पहले ही दीघा के मोहना में विशाल तिमि मछली देखने को मिली थी. अब 20 फुट लंबी और करीब दो टन वजनी सार्क मछली मिली है. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसे फिलहाल दीघा के मरीन ड्राइव में रखा गया है. सोमवार शाम को […]
कुछ दिन पहले ही दीघा के मोहना में विशाल तिमि मछली देखने को मिली थी. अब 20 फुट लंबी और करीब दो टन वजनी सार्क मछली मिली है. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसे फिलहाल दीघा के मरीन ड्राइव में रखा गया है. सोमवार शाम को समुद्र में मछुआरों के जाल में एक विशालकाय मछली फंस गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement