दीघा में 20 फुट लंबी सार्क मछली

कुछ दिन पहले ही दीघा के मोहना में विशाल तिमि मछली देखने को मिली थी. अब 20 फुट लंबी और करीब दो टन वजनी सार्क मछली मिली है. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसे फिलहाल दीघा के मरीन ड्राइव में रखा गया है. सोमवार शाम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 9:34 AM
कुछ दिन पहले ही दीघा के मोहना में विशाल तिमि मछली देखने को मिली थी. अब 20 फुट लंबी और करीब दो टन वजनी सार्क मछली मिली है. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. इसे फिलहाल दीघा के मरीन ड्राइव में रखा गया है. सोमवार शाम को समुद्र में मछुआरों के जाल में एक विशालकाय मछली फंस गयी.

पहले मछुआरों ने इसे आम मछली समझकर नाव में उठाने की कोशिश की. बाद में समझ में आने पर उसे रस्सी के सहारे दीघा के मोहना में लाया गया. बाद में मत्स्य विभाग को भी खबर दी गयी. मत्स्य अधिकारियों ने सार्क को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version