सियालदह मंडल में चलेंगी 102 गंगासागर मेला स्पेशल लोकल

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेलवे की विशेष पहल, सियालदह स्टेशन के साथ लक्ष्मीकांतपुर, नामखाना द काकद्वीप की सुरक्षा बढ़ायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:31 AM

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए रेलवे की विशेष पहल, सियालदह स्टेशन के साथ लक्ष्मीकांतपुर, नामखाना द काकद्वीप की सुरक्षा बढ़ायी गयी कोलकाता. मकर संक्रांति पर गंगासागर में डुबकी लगाने के लिए सागरद्वीप पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए रेलवे ने कई कदम उठाये हैं. मेला के दौरान सियालदह मंडल के स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा विभाग ने प्रिंसेप घाट, लक्ष्मीकांतपुर, नामखाना और काकद्वीप स्टेशनों पर पर्याप्त आरपीएफकर्मियों के साथ 25 अधिकारियों को तैनात किया गया है. रात में चलने वालीं ईएमयू लोकल में आरपीएफ एस्कॉर्ट पार्टी तैनात रहेगी. मंगलवार को सियालदह मंडल के डीआरएम दीपक निगम ने सागर जाने वाले रेल मार्ग में रेलवे द्वारा किये गये इंतजाम की जानकारी दी. सियालदह मंडल कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान डीआरएम दीपक निगम ने बताया कि स्टेशन क्षेत्रों, यात्री क्षेत्रों, ईएमयू ट्रेनों, पीआरएस काउंटर, वेटिंग हॉल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉड तैनात किये गये हैं. मेला अवधि के दौरान क्लोज सर्किट मॉनिटरिंग के लिए काकद्वीप, नामखाना और लक्ष्मीकांतपुर में प्रत्येक स्टेशन परिसर के प्रमुख स्थानों पर 16 सीसीटीवी (14 बुलेट और 2 डोम) स्टॉल किया गया है. सीसीटीवी को इस तरह से लगाया गया है, जिससे पूरा स्टेशन क्षेत्र कवर हो जाये. उन्होंने बताया कि मंडल में यह व्यवस्था नौ से 17 जनवरी तक रहेगी. मेला के दौरान पूर्व रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों से कई गंंगासागर स्पेशल ट्रेनों को चला रहा है. गंगासागर मेले के दौरान बड़ी संख्या में सागर पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह मंडल में कई अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. साथ ही ट्रेन परिचालन सुचारू रूप से हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. कोलकाता व सियालदह स्टेशन से ईएमयू विशेष ट्रेनें चलाने और सियालदह, प्रिंसेप घाट, नामखाना, काकद्वीप, लक्ष्मीकांतपुर स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया गया है. इस दौरान रेलवे के अधिकारी 12 से 17 जनवरी तक काकद्वीप में डेरा डालेंगे और नामित स्टेशनों की निगरानी करेंगे. मेला के दौरान सियालदह और नामखाना के बीच कुल 102 अतिरिक्त ट्रेनें चलेंगी. अप्रत्याशित भीड़ से निबटने के लिए सियालदह और नामखाना में 12 खाली कोच वाले रैक हमेशा खड़े रहेंगे. गंगासागर मेला विशेष ट्रेनों में कई अतिरिक्त महिला डिब्बे लगेंगे. प्रिंसेप घाट, लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप और नामखाना स्टेशनों पर पर्याप्त और आपातकालीन प्रकाश व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. नामखाना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो, नामखाना ओवर-ब्रिज और काकद्वीप अस्थायी बुकिंग काउंटर पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की गयी है. काकद्वीप और नामखाना स्टेशनों पर सजावटी प्रकाश व्यवस्था की गयी है. सियालदह डिविजन के नामित स्टेशनों पर चौबीसों घंटे विद्युत पंप चलाने की व्यवस्था की है. काकद्वीप और नामखाना में पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. अतिरिक्त बुकिंग काउंटर, साफ सफाई की भी व्यवस्था मेला के दौरान यात्रियों को टिकट जारी करने के लिए चौबीसों घंटे अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले गये हैं. काकद्वीप स्टेशन पर दो अस्थायी बुकिंग काउंटर भी खोले गये हैं. मेला के दौरान मोबाइल यूटीएस की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गयी है. बीआर सिंह अस्पताल और मंडल पर्यावरण व गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग द्वारा सियालदह, लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप और नामखाना में सफाई व्यवस्था की देखभाल के लिए निरीक्षकों और पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version