विचार-विमर्श : सोशल नेटवर्क के प्रति जागरूक रहें

कोलकाता. सोशल नेटवर्क आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसका इस्तेमाल बड़ी तादाद में लोग कर रहे हैं, लेकिन सोशल नेटवर्क जहां हमें एक दूसरे से जोड़ता है वहीं इसके इस्तेमाल के जरिये कई बार लोगों के बीच दूरियां भी पैदा की जा रही हैं. प्रभात खबर की टीम ने मॉर्निंग वाकर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 8:48 AM
कोलकाता. सोशल नेटवर्क आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसका इस्तेमाल बड़ी तादाद में लोग कर रहे हैं, लेकिन सोशल नेटवर्क जहां हमें एक दूसरे से जोड़ता है वहीं इसके इस्तेमाल के जरिये कई बार लोगों के बीच दूरियां भी पैदा की जा रही हैं. प्रभात खबर की टीम ने मॉर्निंग वाकर्स के साथ इस संबंध में बात की. अधिकतर लोगों का मानना था कि इस संबंध में खुद ही जागरूक होने की जरूरत है. इस दौरान लोगों ने अपने विचार रखे जो निम्न हैं.
हरि किशन झंवर : सोशल मीडिया का अाज गलत इस्तेमाल हो रहा है. समाज में इसके इस्तेमाल के संबंध में जागरूकता लाने की जरूरत है.
दिनेश कुमार जायसवाल : सोशल मीडिया के सकारात्मकता और नकारात्मकता, दोनों ही पहलू हैं. राजनीति को सोशल मीडिया से दूर ही रखना चाहिए. कई बार राजनीति ही झगड़े की वजह बन जाती है.
विजय चमड़िया : आजकल के बच्चों में सोशल नेटवर्क के संबंध में गलत धारणा पैदा हो रही है. अगर इसे सही तरीके से उपयोग में लाया जाये तो अच्छा भी है. किसी को भी बगैर सोचे-समझे कोई संदेश फॉरवर्ड नहीं करना चाहिए.
संजय जायसवाल : आज कल के युवा सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही निर्भर दिखाई देते हैं. सरकार को इस संबंध में सोचना चाहिए कि इसका दुरुपयोग कैसे रोका जाये. अभिभावकों को इस संबंध में अधिक सचेत रहने की जरूरत है. उन्हें देखना चाहिए कि उनका बच्चा क्या कर रहा है.
राजेश जायसवाल : सोशल मीडिया देश-दुनिया को जानने का अच्छा प्लेटफार्म है लेकिन वर्तमान में इसका दुरुपयोग अधिक हो रहा है. इसका समाज पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं. यहां जाति-धर्म को कुछ अधिक ही उछाला जा रहा है. इससे बचने की जरूरत है.
काशी खंडेलवाल : सोशल मीडिया संपर्क के लिए अच्छा विकल्प है. इससे कई सुविधाएं मिलती हैं, लेकिन इसका दुरुपयोग अधिक होता देखा जा रहा है. इससे बचने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. जागरूकता बढ़ाने के लिए यह एक अच्छा जरिया है लेकिन यह तभी हो सकता है जब इसका गलत इस्तेमाल न हो.
शीतल मोदी : सोशल मीडिया में सकारात्मक बातों को ही रखने की इजाजत मिलनी चाहिए. इस मंच से दुनिया भर की जानकारी मिलती है. यदि इसका सही उपयोग हो तो यह लोगों से संपर्क करने का अच्छा प्लेटफार्म है.
आदित्य गाड़ोदिया : सोशल मीडिया का अच्छा इस्तेमाल हो सकता है, लेकिन कहीं से भी मिले मैसेज को फॉरवर्ड करने पर इस पर अच्छा विचार आना चाहिए. इस संबंध में जागरूकता फैलाने के लिए सरकार के अलावा मीडिया को भी आगे आना चाहिए.
मनीष मेहता : सोशल मीडिया में अफवाहों का स्थान नहीं होना चाहिए. इसके लिए सभी को सचेत रहने की जरूरत है. मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले सोच विचार जरूरी है. इसका सही और गलत इस्तेमाल दोनों ही हो सकता है. मीडिया इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है.
सुशील पारीक: सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल जरूरी है. संदेशों पर निगरानी जरूरी है. सरकार को इसके लिए पहल करनी चाहिए.
अनिल अग्रवाल: सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का बेहद अच्छा प्लेटफार्म है, लेकिन आजकल देखा जा रहा है कि इसका गलत इस्तेमाल हो रहा है. इसके लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है. यह समझना होगा कि उनके संदेश का क्या प्रभाव पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version