बारिश के बीच रैलियों की आज रहेगी भरमार

कोलकाता: बुधवार को शहर में बारिश के बीच रैलियों की भरमार रहेगी, जिससे भारी जाम लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से बारिश का जो दौर शुरू हुआ है वह बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोरचा की ओर से दोपहर दो बजे पार्टी मुख्यालय मुरलीधर सेन लेन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 8:54 AM
कोलकाता: बुधवार को शहर में बारिश के बीच रैलियों की भरमार रहेगी, जिससे भारी जाम लगने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से बारिश का जो दौर शुरू हुआ है वह बुधवार को भी जारी रहेगा. प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोरचा की ओर से दोपहर दो बजे पार्टी मुख्यालय मुरलीधर सेन लेन से जुलूस निकलेगा जो र्धमतल्ला तक जायेगा.

भाजपा के जुलूस के ठीक बाद महाजाति सदन से वामपंथी दलों की सांप्रदायिक सौहार्द्र को बरकारार रखने की अपील में एक जुलूस ढाई बजे से निकलेगा जो र्धमतल्ला तक जायेगा.

दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस की ओर से बुधवार को र्धमतल्ला में सभा का एलान किया गया है. इधर, 17 जुलाई को प्राइमरी में पास फेल प्रथा को लागू करने की मांग पर एसयूसीआइ(सी) की ओर से पहले से ही बंगाल बंद का एलान किया गया है जिसे सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह नुक्कड़ सभा करनेवाले हैं. कुल मिलाकर मौसम की मार और राजनीतिक दलों के कार्यक्रम से लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. ऐसे में अगर आप किसी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं तो हाथ में समय लेकर ही निकलें.

Next Article

Exit mobile version