profilePicture

फिल्म इंदु सरकार में डिस्क्लेमर डालेंगे मधुर भंडारकर

कोलकाता. फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा है कि वह अपनी आनेवाली फिल्म इंदु सरकार में यह डिस्क्लेमर डालेंगे कि आपातकाल की पृष्ठभूमि में बनायी गयी इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा काल्पनिक है. भंडारकर ने पत्रकारों से कहा कि मैं इसमें एक डिस्क्लेमर डालने जा रहा हूं. उसमें बताया जायेगा कि फिल्म के लिये घटनाओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 10:09 AM

कोलकाता. फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा है कि वह अपनी आनेवाली फिल्म इंदु सरकार में यह डिस्क्लेमर डालेंगे कि आपातकाल की पृष्ठभूमि में बनायी गयी इस फिल्म का अधिकांश हिस्सा काल्पनिक है. भंडारकर ने पत्रकारों से कहा कि मैं इसमें एक डिस्क्लेमर डालने जा रहा हूं. उसमें बताया जायेगा कि फिल्म के लिये घटनाओं को नाटकीय रूप दिया गया है.

मैं कह चुका हूं कि इस फिल्म का 70 फीसद हिस्सा काल्पनिक है और मात्र 30 प्रतिशत हिस्सा ही वास्तविक है, इसलिये अब मुझे फिल्म में एक डिस्क्लेमर डालने की जरूरत है. फिल्म निर्माता ने कहा कि विवाद के कारण इंदु सरकार की असली कहानी गुम हो रही है. उन्होंने कहा कि मुझे फिर से बताने दीजिये कि इंदु सरकार की कहानी आपातकाल में फंसे पति और उसकी पत्नी पर आधारित है. यह राजनीतिक फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा कि विवाद के कारण फिल्म की असली कहानी कहीं खो रही है.

संजय गांधी की पुत्री होने का दावा करने वाली महिला की ओर से कानूनी नोटिस भेजे जाने के संबंध में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर भंडारकर ने कहा कि उन्हें नोटिस का औपचारिक जवाब भेज दिया गया है. उल्लेखनीय है कि कानूनी नोटिस में भंडारकर पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उनकी फिल्म के ट्रेलर में दिवंगत कांग्रेसी नेता की भ्रामक छवि दिखायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version