हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा विक्षिप्त युवक, मच गयी अफरा – तफरी
हावड़ा : शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक हावड़ा ब्रिज पर चढ़ने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लगभग डेढ़ घंटे बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता छोर के 38 नंबर पिलर के सहारे वह ब्रिज के काफी ऊपर तक चढ़ गया. खबर मिलते ही […]
हावड़ा : शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एक युवक हावड़ा ब्रिज पर चढ़ने के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लगभग डेढ़ घंटे बाद युवक को सुरक्षित उतारा गया. युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता छोर के 38 नंबर पिलर के सहारे वह ब्रिज के काफी ऊपर तक चढ़ गया. खबर मिलते ही कोलकाता पुलिस व दमकल विभाग व आपदा प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. ब्रिज पर जाम की स्थिति उतपन्न हो गयी. ऑफिस टाइम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आखिरकार, आपदा प्रबंधन की टीम ने सुरक्षित उसे उतार लिया. उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस उसे हिफाजत में लेकर पूछताछ कर रही है