राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी पूरी, 17 को विस में वोट
कोलकाता: चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सोमवार यानी 17 जुलाई को विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. पश्चिम बंगाल के सांसद व विधायक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए मतदान करेंगे. चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मतदान के लिए […]
ये सभी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करेंगे. मतदान गुप्त व इवीएम से नहीं होकर बैलेट से होगा. चुनाव आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मतदान के लिए विशेष कलम का इस्तेमाल करना होगा व मतदान करने के बाद कलम पीठासीन अधिकारी को वापस दे देना होगा. किसी दूसरे कलम से मतदान करने पर मत रद्द हो जायेगा. बैलेट पेपर में उम्मीदवार के नाम के आगे राइट या क्रास नहीं लिखना होगा, बल्कि पसंद के उम्मीदवार के सामने एक लिख कर मतदान करना होगा.
बैलेट पेपर पर नाम, पता या कोई अन्य चिन्ह नहीं लगाया जा सकता है. यदि ऐसा किया जाता है, तो वोट रद्द माना जायेगा. मतदान के समय मतदाता मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे. बैलेट पेपर फट जाने पर मत रद्द माना जायेगा. कलम की स्याही बैंगनी रंग की है. चुनाव आयोग द्वारा पहली बार इस स्याही का इस्तेमाल किया जा रहा है. उल्लेखनीय है राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग ने रामनाथ कोविंद व विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस व वाममोरचा ने मीरा कुमार के प्रति समर्थन देेने की घोषणा की है.