महानगर में फिर हुआ चिकित्सक पर हमला

कोलकाता: महानगर के अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित कोठारी हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में कार्यरत चिकित्सक पर हमला किया गया. चिकित्सक का नाम मोहमद गुलाम हैदर है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम 3.15 बजे आमिर परवेज नामक एक व्यक्ति अपनी बहन को लेकर इलाज के लिए अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचा, जहां प्रथामिक चिकित्सा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:24 AM
कोलकाता: महानगर के अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित कोठारी हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में कार्यरत चिकित्सक पर हमला किया गया. चिकित्सक का नाम मोहमद गुलाम हैदर है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम 3.15 बजे आमिर परवेज नामक एक व्यक्ति अपनी बहन को लेकर इलाज के लिए अस्पताल के आपातकालीन विभाग पहुंचा, जहां प्रथामिक चिकित्सा के बाद मरीज को विभाग में ही सुला कर रखा गया था, जबकि आमिर को कक्ष से बाहर जाने को कहा.
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, आमिर के मरीज की हालत ज्यादा खराब नहीं थी. इसलिए डॉक्टर मरीज को आब्जर्वेशन में रख कर दूसरे मरीज की चिकित्सा करने लगा. इस पर आमिर ने बाहर से आकर डॉक्टर के हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान आमिर ने चिकित्सक की जम कर पिटाई भी की. इससे डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गये. उसके सिर, आंख और शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयी हैं.

इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मरीज के दो परिजन को गिरफ्तार किया. शुक्रवार को दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. अस्पताल के सीईओ राजेश बागमारे के अनुसार, आरोपी इससे पहले भी वह कई बार अस्पताल में हंगामा करने की कोशिश कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version