हत्या के विरोध में जयगांव थाने का घेराव

अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार में भूटान सीमा के निवासियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जयगांव थाने का घेराव किया और भारत-भूटान सड़क को जाम कर दिया. गुरुवार रात को जयगांव में गाड़ियों के एक शोरूम में काम करने वाले मनिल बर्मन (35) की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:32 AM
अलीपुरद्वार. अलीपुरद्वार में भूटान सीमा के निवासियों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए जयगांव थाने का घेराव किया और भारत-भूटान सड़क को जाम कर दिया. गुरुवार रात को जयगांव में गाड़ियों के एक शोरूम में काम करने वाले मनिल बर्मन (35) की हत्या कर दी गई. हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर स्थानीय लोग आंदोलन में उतर गये. शुक्रवार दोपहर को भारत-भूटान सड़क को जाम कर दिया गया. इसके चलते भूटान सरकार ने फुंशिलिंग गेट को बंद कर दिया.

हालात को काबू करने के लिए पुलिस, रैफ और एसएसबी को तैनात किया गया. मृत युवक के भाई सुभाष बर्मन ने कहा कि आखिर पुलिस हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है. अलीपुरद्वार जिले के पुलिस अधीक्षक ए रवींन्द्रनाथ ने बताया कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस के आश्वासन के बाद दोपहर बाद थाने का घेराव हटा लिया गया.