हावड़ा ब्रिज पर चढ़ा पागल पुलिस को खूब छकाया

कोलकाता: हावड़ा ब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक मानसिक रोगी के चढ़ जाने से पुलिस के साथ आम जनता भी परेशान रही. घटना शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह एक छोर से एक युवक लोगों की नजरों से बच कर हावड़ा ब्रिज के 38 नंबर पीलर की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 9:35 AM
कोलकाता: हावड़ा ब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक मानसिक रोगी के चढ़ जाने से पुलिस के साथ आम जनता भी परेशान रही. घटना शुक्रवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह एक छोर से एक युवक लोगों की नजरों से बच कर हावड़ा ब्रिज के 38 नंबर पीलर की मदद से ऊपर चढ़ गया. धीरे-धीरे वह काफी ऊंचाई में जा पहुंचा. जब वह ऊपर उल्टी-सीधी हरकतें करने लगा, तब जाकर किसी एक यात्री की नजर उस पर पड़ी. तुरंत नार्थ पोर्ट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी गयी.

पुलिस से खबर पाकर दमकल विभाग के दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे. शुरुआत में युवक को समझा कर नीचे बुलाने की कोशिश हुई, लेकिन कोई फायदा नहीं होने के कारण फिर कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम को वहां बुलाया गया. इसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप की टीम के साथ दमकलकर्मी उस पीलर पर पहुंचे.

धीरे-धीरे उस मानसिक रोगी के पास पहुंचे. दो घंटे के बाद सुरक्षित तरीके से उसे नीचे उतारा गया. उसे नीचे उतारने के बाद अस्पताल भेज कर उसका उपचार करवाया जा रहा है. ऑफिस के समय में यह घटना होने के कारण ट्रैफिक की रफ्तार काफी धीमी थी. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दोपहर 12.30 बजे के करीब स्थिति पूरी तरह से सामान्य कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version