10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमसी के विज्ञापन विभाग में कर्मियों का अभाव

अवैध पोस्टर व होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाने में हो रही परेशानी कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के विज्ञापन विभाग में कर्मचारियों की कमी है. यहां अधिकारियों एवं कर्मियों की कुल संख्या 46 है. कर्मचारियों की कमी से विभागीय कामकाज में परेशानी हो रही है. बता दें कि अवैध पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाने के लिए […]

अवैध पोस्टर व होर्डिंग्स के खिलाफ अभियान चलाने में हो रही परेशानी

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के विज्ञापन विभाग में कर्मचारियों की कमी है. यहां अधिकारियों एवं कर्मियों की कुल संख्या 46 है. कर्मचारियों की कमी से विभागीय कामकाज में परेशानी हो रही है. बता दें कि अवैध पोस्टर एवं होर्डिंग्स हटाने के लिए निगम की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन विभाग को अभियान चलाने में दिक्कत हो रही है. हालांकि विज्ञापन विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने कर्मियों की कमी से इनकार किया है.

बता दें कि महानगर की सड़के एवं इमारतें बैनर और होर्डिंग से पटे हुए हैं. कई होर्डिंग्स अवैध तरीके से लगाये जाते हैं. इससे महानगर का सौंदर्यीकरण प्रभावित हो रहा है. साथ ही दृष्टि प्रदूषण के मामले भी बढ़ रहे है.

निगम के नियमानुसार, सरकारी इमारतों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, सरकारी दफ्तर, ट्राम डिपो आदि की दीवार पर पोस्टर चस्पा करना गैरकानूनी है. लेकिन नियम के विरुद्ध सरकारी इमारतों पर पोस्टर लगाये जा रहे हैं. इस तरह के अवैध पोस्टर एवं होर्डिंग्स के खिलाफ निगम अभियान चलाने की योजना में है. लेकिन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों की संख्या काफी कम है. इस कारण अभियान चलाने में दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें