हावड़ा : सीसीटीवी से अपराध पर लगा लगाम
अपराधियों को चिह्नित करने में हो रही आसानी जे कुंदन हावड़ा : हावड़ा शहर में अपराध नियंत्रण के लिए वर्ष 2011 में कमिश्नरेट का गठन किया गया. इसके बावजूद अपराधिक गतिविधियों में बहुत अधिक कमी नहीं आयी. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से शहर के विभिन्न स्थान पर सीसीटीवी कैमरा […]
अपराधियों को चिह्नित करने में हो रही आसानी
जे कुंदन
हावड़ा : हावड़ा शहर में अपराध नियंत्रण के लिए वर्ष 2011 में कमिश्नरेट का गठन किया गया. इसके बावजूद अपराधिक गतिविधियों में बहुत अधिक कमी नहीं आयी. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से शहर के विभिन्न स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया. यह निर्णय कारगर साबित हुआ. आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्पष्ट हो जायेगी कि सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद शहरी अंचल में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ गिरा है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को अपराधियों की शिनाख्त में सहूलियत हो रही है. फुटेज को कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज देख न्यायाधीश भी संतुष्ट हो रहे हैं आैर अपराधियों को जमानत नहीं मिल रही है. सीसीटीवी कैमरा लगने के बाद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर हुई है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले भी सजग हुए हैं.
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2014 से शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ायी गयी है. फिलहाल शहर के सभी बाजारों, बड़े-बड़े अपार्टमेंट, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. परिणामस्वरूप वर्ष 2014 के बाद अपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. वर्ष 2016 में शहर के प्रमुख चौराहों पर नाइट विजन कैमरे भी लगाये गये. अब तक हावड़ा शहर पर दो हजार से अधिक कैमरों की नजर बनी हुई है.