सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
कोलकाता : वाटगंज इलाके के सत्य डॉक्टर रोड में सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर सवार 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार रात 7.45 बजे के करीब की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह स्कूटी में सवार होकर जा रहा था. इसी समय स्कूटी फिसलने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा. […]
कोलकाता : वाटगंज इलाके के सत्य डॉक्टर रोड में सड़क दुर्घटना में स्कूटी पर सवार 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार रात 7.45 बजे के करीब की है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वह स्कूटी में सवार होकर जा रहा था. इसी समय स्कूटी फिसलने के कारण वह सड़क पर गिर पड़ा. उसी समय विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैलर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर वाटगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और चालक कपिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया.