पोस्ता के व्यापारी से रुपये लेकर भागा कर्मचारी
पोस्ता इलाके के कॉटन स्ट्रीट की घटना पीड़ित व्यापारी ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. पोस्ता इलाके में व्यापारी के तीन लाख 12 हजार 305 रुपये लेकर भागने का आरोप उसके एक कर्मचारी पर लगा है. इस घटना के बाद से वह फरार है. काफी संपर्क करने के बावजूद उसका पता नहीं चलने […]
पोस्ता इलाके के कॉटन स्ट्रीट की घटना
पीड़ित व्यापारी ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. पोस्ता इलाके में व्यापारी के तीन लाख 12 हजार 305 रुपये लेकर भागने का आरोप उसके एक कर्मचारी पर लगा है. इस घटना के बाद से वह फरार है. काफी संपर्क करने के बावजूद उसका पता नहीं चलने पर पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी है.
महेश कुमार बुधिया (43) नामक पीड़ित व्यापारी ने शिकायत में पुलिस को बताया कि व्यापार के सिलसिले में विभिन्न ग्राहकों को भेजे गये माल के रुपये लाने के लिए उसने प्रकाश सिंह नामक कर्मचारी को मुर्शीदाबाद के बहरमपुर के विभिन्न इलाकों में भेजा था. कुछ दिन के बाद उन्हें पता चला कि प्रकाश उनके सभी ग्राहकों से कुल तीन लाख 12 हजार 305 रुपये ले चुका है. काफी दिन तक इंतजार करने के बाद भी वह लौट कर दफ्तर नहीं आया. इसके बाद उससे संपर्क करने पर संपर्क भी नहीं हो पाया. इसके बाद उन्होंने पोस्ता थाने में कर्मचारी के खिलाफ पोस्ता थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कर्मचारी की तलाश जारी है.