कोलकाता : ममता बनर्जी के र्निदेश पर तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसद महानगर पहुंच गये हैं. वे सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपने मतों का प्रयोग करेंगे. ममता के निर्देश के मुताबिक सभी सांसद और विधायक विधानसभा में ही अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके पहले ममता विधानसभा में ही अपने कक्ष में सांसदों के साथ एक बैठक करेंगी. जानकारों के अनुसार ममता ने सभी सांसदों को दो कारणों से कोलकाता बुलाया है. पहला तो यह कि उन्हें आशंका थी कि राष्ट्रपति चुनाव में क्राॅस वोटिंग हो सकती है. दूसरा यह कि इस बार संसद का सत्र जब चलेगा, उसमें पार्टी की क्या भूमिका रहेगी. इस पर रणनीति बनायी जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार तृणमूल की यह अहम बैठक विधानसभा में मुख्यमंत्री के कक्ष में सोमवार दोपहर 1.15 बजे के करीब होनेवाली है. बैठक में तय होगा कि संसद के सत्र में तृणमूल किन-किन मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेगी. खासतौर पर राष्ट्रीय राजनीति और बंगाल के हित में केद्र सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. इसके अलावा, राज्य के बिगड़े हालात और खराब होती छवि को चमकाने और दोष केद्र के मात्थे मड़ने की रणनीित भी बनायी जायेगी. खासतौर पर सोशल मीडिया के रुख को लेकर. खुद तृणमूल कांग्रेस के आला नेता भी मानते हैं कि बंगाल की जो हालत अभी है, वैसी कभी नहीं रही. इस तरह की सोच रखनेवाले नेताओं का मानना है कि एक सोची-समझी साजिश के तहत बंगाल को निशाना बनाया जा रहा है. इसमें खासतौर पर नेशनल मीडिया के एक हिस्से व सोशल मीडिया का लाभ उठाया जा रहा है.
बैठक में इस बारे में चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हो रहा है और कौन कर रहा है. इसकी काट क्या हो सकती है. कब तक बंगाल के लोगों को इस तरह की घटनाओं से वास्ता पड़ता रहेगा और कब तक यहां के लोग इन्हें सहते रहेंगे. इसके अलावा अफवाहों से निपटने के लिए सोशल मीडिया की भूमिका को भी केंद्र के सामने उठाया जायेगा. साथ ही अफवाह फैलानेवालों में भाजपा के जिम्मेवार नेताओं की संलिप्तता को उजागर करते हुए केंद्र सरकार को घेरने का प्रयास होगा.
इसके साथ ही वोटिंग के दौरान क्राॅस वोटिंग या मतों के कैंसिल होने की घटना न हो इस दिशा में भी ध्यान दिया जायेगा. इसके बारे में भी जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी जायेगी. क्राॅस वोटिंग की अटकलों में फिलहाल सांसद केडी सिंह और कुणाल घोष के अलावा कुछ विधायकों के नाम भी तृणमूल में गूंज रही है. इसे विफल करने में तृणमूल के रणनीतिकार लगे हुए हैं और खुद वोटिंग के दौरान ममता बनर्जी की विधानसभा में मौजूद रहेगी, ताकि मतदाताओं पर उनकी पैनी नजर रह सके.