हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव

असामाजिक तत्वों ने किया पथराव ट्रेन के चालक व गार्ड ने मधुपुर रेल थाने को दी सूचना मधुपुर/कोलकाता : रविवार की शाम हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. घटना में ट्रेन की बोगी संख्या एच-2 की एक खिड़की का शीशा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 10:56 AM
असामाजिक तत्वों ने किया पथराव
ट्रेन के चालक व गार्ड ने मधुपुर रेल थाने को दी सूचना
मधुपुर/कोलकाता : रविवार की शाम हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर विद्यासागर रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. घटना में ट्रेन की बोगी संख्या एच-2 की एक खिड़की का शीशा पूरी तरह टूट कर बिखर गया.
हालांकि घटना में कोई भी रेल यात्री घायल नहीं हुआ है. पथराव करने वाले का सुराग नहीं मिल सका है. तेज रफ्तार ट्रेन की बोगी की खिड़की से पथराव की वजह से जोरदार आवाज निकली. जिससे यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेन कुछ देर बाद मधुपुर स्टेशन पर आकर रुकी. गार्ड व चालक ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन को दी. घटना स्थल मधुपुर रेल थाना अंतर्गत पड़ता है. जबकि आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के अधीन है. जामताड़ा आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज ने कहा कि घटना की छानबीन की जा रही है. दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version