सोमनाथ चटर्जी बोले, जीत जायेंगे कोविंद, लेकिन बंगाल के अधिकतर वोट मीरा कुमार को मिलेंगे

कोलकाता : देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाअों में मतदान जारी है. मतदान के बीच नेता और जनप्रतिनिधि अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. कोई मीडिया के सामने, तो कोई सोशल मीडिया पर. ट्विटर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों धड़े के नेता यह मान रहे हैं कि डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:30 PM

कोलकाता : देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए संसद और राज्यों की विधानसभाअों में मतदान जारी है. मतदान के बीच नेता और जनप्रतिनिधि अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. कोई मीडिया के सामने, तो कोई सोशल मीडिया पर. ट्विटर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों धड़े के नेता यह मान रहे हैं कि डॉ राम नाथ कोविंद का राष्ट्रपति चुना जाना तय है.

वरिष्ठ माकपा नेता और लोकसभा के भूतपूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने कोलकाता में कहा, ऐसा लगता है कि एनडीए के प्रत्याशी जीत जायेंगे. खुश हूं कि पश्चिम बंगाल से ज्यादा वोट मीरा कुमार को मिलेंगे. हालांकि, वह अब किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. इसलिए वह मतदान प्रक्रिया में भी शामिल नहीं हैं.

पश्चिम बंगाल में कुल 294 विधायक हैं. इसमें एनडीए के सिर्फ 6 विधायक हैं. शेष 288 विधायक, जो तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस और वामदलों से हैं, यूपीए के समर्थन में मतदान करेंगे. बंगाल में एक विधायक के वोट का मूल्य 151 है. इस लिहाज से कुल वोट मूल्य 44,394 है. यह राष्ट्रपति चुनाव के कुल वोट मूल्य का 4.04 फीसदी है. एनडीए के विधायकों का कुल वोट मूल्य महज 906 है.

Next Article

Exit mobile version