कोलकाता : राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह मतदान अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने सभी दलों से अपील की कि वे भाजपा का समर्थन न करके आम लोगों के साथ खड़े हों.
It's vote against injustice. For sake of country we urge everyone to not support BJP & stand beside ppl: WB CM on #PresidentialElection pic.twitter.com/g1cwAhcUtQ
— ANI (@ANI) July 17, 2017
इससे पूर्व, पश्चिम बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य विधायकों व सांसदों के अलावा त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सोमवार की सुबह 10 बजे विधानसभा में मतदान शुरू हुआ. सुबह से ही विधानसभा में विधायकों की लाइन लगी हुई थी. लगभग डेढ़ बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत राय, सांसद कल्याण बनर्जी, सांसद डोला सेन, सांसद मुनमुन सेन सहित अन्य ने मतदान किया.
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में ममता बनर्जी को पूजा करने से रोकने का ऐलान करने वाला सेवायत गिरफ्तार
त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष रमेंद्रचंद्र देबनाथ ने यहीं मतदान किया. दरअसल, इन दिनों बीमार चल रहे रमेंद्रचंद्र देबनाथ कोलकाता में इलाज करवा रहे हैं. इसलिए वह यहीं मतदान करेंगे. दूसरी ओर, रोजवैली कांड में जमानत मिलने के बाद श्री बंद्योपाध्याय पहली बार सामने आये. लोकसभा की कार्यवाही के मद्देनजर ममता बनर्जी ने सांसदों के साथ बैठक की और रणनीति की समीक्षा की. राज्य में कुल 294 विधायक तथा 42 लोकसभा व 11 राज्यसभा के सांसद हैं. चुनाव आयोग नेे मतदान के लिए पहली बार विशेष कलम का प्रयोग किया है.
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद एनडीए के और मीरा कुमार यूपीए की प्रत्याशी हैं. तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस व वाममोरचा ने मीरा कुमार को समर्थन दिया है. सोमवार दोपहर तक लगभग आधे से अधिक सांसदों व विधायकों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया. विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित जानकारियों व दिशा-निर्देशों के पोस्टर व प्लेकार्ड लगाये गये हैं.
ममता बनर्जी से मिल कर रो पड़े सुदीप, दीदी बोलीं – मानसिक व शारीरिक रूप से टूट गये हैं बंद्योपाध्याय
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व विधायक दिलीप घोष विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान सहित अन्य से मुलाकात कर श्री कोविंद के पक्ष में मतदान की अपील की.वहीं, तृणमूल कांग्रेस के विधायक परेश पाल व गोरखा जनमुक्ति मोरचा के विधायक रोहित शर्मा और भाजपा के विधायक दिलीप घोष के बीच विवाद हो गया. श्री पाल ने मतदान करने पहुंचे मोरचा के विधायक पर आरोप लगाया कि पहाड़ में आग लगा कर मतदान करने आये हैं. वहीं, श्री घोष को कुरुचिपूर्ण लोग करार दिया. इसी बात पर विवाद हो गया.