16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी और डीमोनेटाइजेशन मोदी सरकार का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार : ममता बनर्जी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सरकार पर पड़ोसी देशों से संबंध खराब करने के आरोप लगाये. उन्होंने विरोधी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. ममता दी इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने डीमोनिटाइजेशन और जीएसटी को सबसे बड़ा घोटाला करार […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला बोला. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने सरकार पर पड़ोसी देशों से संबंध खराब करने के आरोप लगाये. उन्होंने विरोधी दलों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया. ममता दी इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने डीमोनिटाइजेशन और जीएसटी को सबसे बड़ा घोटाला करार दिया.

दार्जीलिंग संकट पर सर्वदलीय बैठक बुलायें ममता बनर्जी : अब्दुल मन्नान

संवाददाताअों से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार विरोधियों को दबाना चाहती है. हम जेल जाना पसंद करेंगे, लेकिन सरकार के आगे कभी अपना सिर नहीं झुकायेंगे.’ ममता दी ने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से भूटान, नेपाल और बांग्लादेश से भारत के संबंध बेहद खराब हो गये हैं.

हाल के दिनों में मोदी सरकार की सबसे बड़ी आलोचक के रूप में उभरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) कहां है? खुफिया एजेंसियां कहां हैं? दीदी ने सवाल किया कि सीमाएं खुली क्यों रखी गयी हैं? एसएसबी, आइबी, रॉ क्या कर रहे हैं? जमात से जुड़े लोगों को भारत की सीमा में दाखिल होने की अनुमति कैसे दी जा रही है?

पूरे देश में डर का माहौल क्यों : ममता बनर्जी

उन्होंने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) जिसे मोदी सरकार गेमचेंजर बता रही हैं, वह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है. सरकार ने अचानक नोटबंदी करके पूंजपतियों को फायदा पहुंचाया. निष्पक्ष जांच हो, तो यह साबित हो जायेगा कि भाजपा की अगुवाईवाली एनडीए की सरकार कितनी भ्रष्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें